Farrukhabad News : 112 दिव्यांग बच्चों को मिले उपकरण: फर्रुखाबाद में विधायक-डीएम ने किए वितरित

Dec 11, 2025 - 21:57
 0  0
Farrukhabad News :  112 दिव्यांग बच्चों को मिले उपकरण: फर्रुखाबाद में विधायक-डीएम ने किए वितरित

112 दिव्यांग बच्चों को मिले उपकरण: फर्रुखाबाद में विधायक-डीएम ने किए वितरित

कमालगंज/ फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के कमालगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 112 दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण वितरित किए गए। इस वितरण समारोह में बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी व्हीलचेयर, टीएलएम किट, रोलर और ब्रेल किट जैसे विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित किया गया था। एलिम्को कानपुर ने इसके आयोजन में सहयोग किया। भोजपुर के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, जबकि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने इसकी अध्यक्षता की।

 विधायक और जिलाधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी सदर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एलिम्को के प्रतिनिधि, छात्र और उनके परिजन भी उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए कई योजनाएं संचालित हैं। यह किसी से कम नहीं है। दिव्यांग बच्चों को स्पेशल एजुकेटर द्वारा पढ़ाने का कार्य किया जाता है।