श्री प्रताप सिंह आदर्श शिक्षण संस्थान महादेवपुर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
श्री प्रताप सिंह आदर्श शिक्षण संस्थान महादेवपुर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। कायमगंज के ग्रामीण क्षेत्र के अग्रणी संस्थान श्री प्रताप सिंह आदर्श शिक्षण संस्थान महादेवपुर में 26 जनवरी के पावन अवसर पर 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लाह देशभक्ति और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक श्री राधेश्याम यादव जी ने ध्वज फहराने के साथ किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से उत्प्रोत हो गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री राजेश यादव जी की गरिमामयी उपस्थित ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। प्रधानाचार्य श्री चरन सिंह राजपूत जी ने उपस्थित समस्त अतिथियों के लिए स्वागत संबोधन दिया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों में जोश भर दिया। छात्रों की प्रस्तुति में देश प्रेम बलिदान और वीरता की झलक स्पष्ट दिखाई दी विद्यालय समूह के प्रबंधक राजेश यादव जी ने कहा कि आज महती आवश्यकता है कि आने वाली पीढ़ियां अपने आदर्शों एवं देश के गणतंत्र से जुड़े महानुभावों के बारे में संपूर्ण जानकारी रखें।
समारोह के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री चरण सिंह राजपूत जी धर्मवीर राजपूत जी रवि कुमार जी मालती सिंह राजपूत मालती यादव रोशनी राजपूत नीलम राजपूत उपदेश कुमार एवं समस्त अध्यापक तथा छात्र-छात्रा में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर राजपूत जी द्वारा किया गया।