थाने में पिट गई सिपाही की गर्लफ्रैंड, कोई न आया बचाने को

थाने में पिट गई सिपाही की गर्लफ्रैंड, कोई न आया बचाने को

Feb 21, 2025 - 12:19
 0  303
थाने में पिट गई सिपाही की गर्लफ्रैंड, कोई न आया बचाने को
Follow:

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में गुरुवार को एक हाई बोल्टेज ड्रामा पुलिस थाने अंदर देखने मिला। एक सिपाही की पत्नी ने अपने पति पर अवैध संबंध रखने के शक में एक युवती के साथ अपनी बहन के सहयोग से थाने के अंदर की मारपीट शुरू कर दी। सिपाही की प्रेमिका के साथ हुई मारपीट के समय उसके परिजन भी मौजूद थे, जिन्होंने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सिपाही की पत्नी और उसकी साली ने प्रेमिका को दम से पीट डाला।

थाना परिसर में हंगामा होता देख अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें अलग कर थाने बैठा लिया और दोनों पक्ष की महिलाओं पर कानूनी कार्रवाई कर दी। मामला जनपद के राठ कोतवाली थाने का है, जहां आज डॉयल 112 में तैनात पुलिसकर्मी रामू परिहार की पत्नी शिवकुमारी अपने पति के खिलाफ एक महिला से संबंध रखने की शिकायत करने पहुंची थी, जिसके बाद थाने के गेट पर ही वो महिला मिल गई। जिस पर शिवकुमारी को अपने पति से बात करने का शक था, जिसके बाद शिवकुमारी और उसकी बहन ने उस महिला को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। बाल पकड़ कर जमीन ने पटक दिया और बेदर्दी से पिटाई कर दी, जिसके बाद मौके में भीड़ जमा हो गई और थाना पुलिस कर्मियों ने दोनों का अलग कर हिरासत में ले लिया। पत्नी शिवकुमारी राठ कस्बे के अतरौलिया मोहल्ले में किराए के मकान में अपने बच्चों के साथ रहती थी।

उसी के घर के पास एक 24 वर्षीय युवती भी रहती थी, जिसे शिवकुमारी ने अपने सिपाही पति से अक्सर बात करते देखा था. सिपाही के ड्यूटी के दौरान जाने के बाद भी उसका मोबाइल हमेशा बीजी आता था, जिसके चलते उसका शक बढ़ता जा रहा था. इसी मामले की शिकायत करने वो अपनी बहन के साथ थाने पहुंची थी। उसे वहीं युवती थाने गेट में मिल गई और पत्नी का पारा चढ़ गया, जिसके बाद उसने अपनी बहन के साथ मिलकर उसको पीटना शुरू कर दिया. जमीन में पटक कर उसके ऊपर बैठ गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

थाने में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर अलग किया. सोशल मीडिया पुलिस सेल की मानें तो पत्नी को शक था कि दूसरी युवती उसके पति से चोरी छिपे बात करती है। इसी के शक में उसने थाने में उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने दोनों पक्ष की दो-दो महिलाओं को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करते मामले की जांच शुरू कर दी।