Shikohabad News/ब्राइट राइडर्स पब्लिक स्कूल द्वारा भव्य गणतंत्र दिवस रैली का हुआआयोजन।
फीता काटकर रैली का शुभारंभ करते हुए अनुज प्रताप राणा थाना प्रभारी शिकोहाबाद
शिकोहाबाद, 26 जनवरी 2026 - ब्राइट राइडर्स पब्लिक स्कूल हरीशंकर धाम, चौमुखी मंदिर के पास, एटा रोड, शिकोहाबाद द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी अनुज प्रताप राणा द्वारा ध्वजारोहण कर व उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार द्वारा दीप में किया गया।कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री अनुज प्रताप राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर रैली का शुभारंभ किया तथा विद्यार्थियों को अनुशासन, संविधान एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
रैली में विद्यार्थियों ने तिरंगे झंडे, बैनर एवं देशभक्ति नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा वातावरण “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. लव शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण—अंजू शर्मा, प्रतिभा यादव, धीरज यादव, निधि तिवारी, रामवीर सिंह, ज्योति शर्मा, चारुल यादव, कीर्ति यादव, रश्मि यादव, साधना यादव, स्वजल प्रताप सिंह, रौनक यादव, धर्मेंद्र सिंह, उज्ज्वल गर्ग, निशा जैन, सीमा यादव, पूजा यादव, मधु यादव, दिव्या दिवाकर, नीतू कुशवाह, रुचि यादव, प्रगति कुशवाह, बलदीप कौर, वर्षा यादव, रचना सिंह, रुकैया परवीन एवं गीता रानी की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया तथा नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।