Farrukhabad News : नकली रुपये छापते 4 गिरफ्तार

Farrukhabad News : नकली रुपये छापते 4 गिरफ्तार

Nov 12, 2024 - 20:54
Nov 13, 2024 - 09:47
 0  31
Farrukhabad News : नकली रुपये छापते 4 गिरफ्तार
Follow:

फर्रुखाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन तथा पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे घर पकड़ अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली । उसके अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद तथा एसओजी एवं सर्विलांस संयुक्त पुलिस टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए 1,40,900 नकली करेंसी वाले नोट तथा नोट बनाने के उपकरणों सहित इस धंधे में लिप्त चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया ।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी मोहम्मदाबाद विनोद शुक्ल – एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी – प्रभारी सर्विलांस विशेष कुमार सभी ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापा मारकर ग्राम जाजपुर गोवा जाने वाले अंदरपास से सर्वेश कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी ग्राम विल्सड थाना राजा का रामपुर जनपद एटा तथा विपिन कुमार उर्फ जेपी पुत्र राजेंद्र यादव निवासी ग्राम टिकुरा नगला थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया ।जिनसे पूछताछ के बाद उन्हीं की निशानदेही पर तीसरे अभियुक्त यज्ञमित्र पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम नदौरा थाना मेरापुर फर्रुखाबाद तथा इसी गांव के चौथे आरोपी दीपक यादव पुत्र रामेश्वर सिंह को हिरासत में ले लिया ।

पूछताछ तथा नकली नोट बनाने का भंडाफोड़ करने की कोशिश के साथ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 500 के 100 के 200 के नोटों की गड्डियों वाली नकली करेंसी 1,40,900 रुपया बरामद की गई । इसी के साथ नकली नोट बनाने वाले उपकरण तथा नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाला सुपर व्हाइट बोर्ड पेपर -5 मोबाइल फोन – एक कटर मशीन एवं एक बिजली बोर्ड मय तार बरामद कर लिया गया । पकड़े आरोपियों ने बताया कि बे नकली तैयार की गई करेंसी को आधी कीमत में बेच दिया करते थे । मशीन से नोट बनाने का काम यज्ञमित्र तथा दीपक यादव किया करता था ।

जबकि सर्वेश कुमार और विपिन कुमार इसके लिए ग्राहक और बाजार तलाश कर नकली करेंसी सप्लाई किया करता था । उनके अनुसार नोट बनाने का यह धंधा उन्होंने यूट्यूब स्क्रीन से सीखा था। पकड़े गए चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मेरापुर में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक करवाई की जा रही है इसके अतिरिक्त भी पकड़े गए चार अभियुक्तों में से तीन पर एक-एक मुकदमा और पहले से ही दर्ज है।