Muradabad News : देवर-भाभी के झगड़े ने ली खौफनाक मोड़, थिनर डालकर लगाई आग, दोनों की मौत

Muradabad News : देवर-भाभी के झगड़े ने ली खौफनाक मोड़, थिनर डालकर लगाई आग, दोनों की मौत

Oct 14, 2025 - 09:15
 0  64
Muradabad News : देवर-भाभी के झगड़े ने ली खौफनाक मोड़, थिनर डालकर लगाई आग, दोनों की मौत

देवर-भाभी के झगड़े ने ली खौफनाक मोड़, थिनर डालकर लगाई आग, दोनों की मौत

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर सुनवाती में एक देवर ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी भाभी पर थिनर डालकर आग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में जलती हुई महिला ने देवर को पकड़ लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के वक्त महिला अपने मकान से निकलकर दूसरे घर की ओर जा रही थी, तभी उसका सामना देवर प्रवीण से हो गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर प्रवीण ने भाभी सुनीता को अपने घर में खींच लिया।

आरोप है कि उसने उस पर थिनर डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आई महिला जान बचाने के लिए छटपटाई और उसी दौरान उसने प्रवीण को पकड़ लिया, जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गया। परिवार वालों ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतका के पति नरेंद्र का कहना है कि प्रवीण शराब के नशे में रहता था और सुनीता उसे अकसर टोका करती थी, जिससे वह चिढ़ा हुआ था। वहीं प्रवीण के परिजन इस घटना के पीछे यह वजह बता रहे हैं कि सुनीता उसके विवाह में लगातार बाधा बन रही थी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।