युवा समाजसेवी एवं पशु प्रेमी अभिषेक अस्थाना ने मनाई प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ
युवा समाजसेवी एवं पशु प्रेमी अभिषेक अस्थाना ने मनाई प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ।
आंवला (बरेली) के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी, गौवंश प्रेमी,युवा रक्तदाता,अभिषेक अस्थाना ने प्रथम वैवाहिक वर्षगांठ बहुत ही सादगी से मनाई गई इस अवसर पर गौशाला में गौवंशों को हरा चारा खिलाया गया और जरूरत मंदों को भोजन कराया गया। वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्म पाल सिंह,वन राज्य मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, आंवला नगर पालिका अध्यक्ष आबिद अली, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना,भगवा परिषद बरेली के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुबोध अस्थाना, संतोष उपाध्याय, दिवाकर आर्य, सुनील सक्सेना मिलन, अभिनव अस्थाना,रक्ष पाल सिंह, शैलेन्द्र सक्सेना शैलू,सचिन अस्थाना,वैभव,महिमा, अव्यान,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।