Etah News : शहर के सम्माननीय लोगों की सूची में कई बार जेल जा चुका खून माफिया भी निकला सम्माननीय

Jan 27, 2026 - 08:59
Jan 27, 2026 - 08:59
 0  86
Etah News : शहर के सम्माननीय लोगों की सूची में कई बार जेल जा चुका खून माफिया भी निकला सम्माननीय

शहर के सम्माननीय लोगों की सूची में कई बार जेल जा चुका खून माफिया भी निकला सम्माननीय

खून माफिया को भेजा गया निमंत्रण पत्र शहर में बना चर्चा का विषय

सब एडिटर: अमित माथुर

एटा। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशासन द्वारा सम्माननीय लोगों को भेजे गए निमंत्रण पत्र जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं, शहर के तमाम सम्मानित लोगों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में एक खून माफिया भी सम्माननीय निकला,जिसको ससम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भी भेजा गया, ये निमंत्रण कार्ड शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। और जो कई सम्माननीय इस उपलब्धि को हासिल करने से चूक गए वो यही सोच रहे हैं कि समाजसेवा करने की बजाय खून माफिया वाली उपलब्धि अपने जीवन में हासिल कर लिए होते तो इस सम्मान के हकदार वो भी होते और उनके लिए भी निमंत्रण पत्र भेजा जाता।

दरअसल जिले में अक्कू जैन एक ऐसा विवादित नाम रहा है, जिसपर गरीबों का खून निकालने के आरोप लगते रहे हैं, कई बार तो पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसके अवैध क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई करते हुए, मौके पर सबूत मिलने पर उसे जेल भी भेजा गया था। लेकिन सवाल यही है 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सम्माननीय लोगों की सूची किसने बनाई और अधिकारियों को किसने गुमराह किया जो ऐसे अपराधिक छवि वाले व्यक्ति के लिए निमंत्रण पत्र भेज दिया गया।