पुलिस टीम पर पत्थर बाजी कर उत्पात मचाने वाले 10 अभियुक्त/ अभियुक्ता गिरफ्तार

Apr 3, 2025 - 19:46
 0  1
पुलिस टीम पर पत्थर बाजी कर उत्पात मचाने वाले 10 अभियुक्त/ अभियुक्ता गिरफ्तार

थाना रानीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त/ अभियुक्ता के विरूद्ध की गई कड़ी कार्यवाही- थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत निजी नर्सिंग होम में घटित घटना में पुलिस की निष्पक्ष जाँच प्रणाली में बाधा उत्पन्न करना व पुलिस टीम पर पत्थर बाजी कर उत्पात मचाने वाले 10 अभियुक्त/ अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा परिजनों को भ्रमित करके जनपद का माहौल खराब करने और दंगा भड़काने के उद्देश्य से दिया गया था पत्थर बाजी की घटना को अन्जाम- ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध इस घटना से पूर्व में भिन्न-भिन्न थानों में गोली मारकर हत्या, दंगा, बलवा, उत्पात, लोगो से मारपीट, दलित महिला से छेड़खानी, दलित उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी, आर्म्स एक्ट, लोक सार्वजनिक सम्पत्ति नि0 अधि0, लोक सेवक पर हमला, बमबाजी व आगजनी, हत्या का प्रयास करने के अभियोग है दर्ज- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को दिये गये थे कड़े निर्देश- थाना रानीगंज पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, इलेक्टॉनिक साक्ष्य व वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना का अति शीघ्र अनावरण कर साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करके आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है । पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता का प्रयास किया जा रहा है ।