ADM और सपा सांसद के बीच तीखी नोकझोंक, 'गेट आउट' पर मचा सियासी बवाल
ADM और सपा सांसद के बीच तीखी नोकझोंक, 'गेट आउट' पर मचा सियासी बवाल

ADM और सपा सांसद के बीच तीखी नोकझोंक, 'गेट आउट' पर मचा सियासी बवाल
यूपी के सहारनपुर में उस समय सियासी गरमाहट बढ़ गई जब ज़िले के अपर जिलाधिकारी (ADM) संतोष बहादुर सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के बीच कहासुनी हो गई। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे सपा सांसद इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा के साथ ADM से मिलने उनके कार्यालय पहुंचीं। बताया गया कि उस समय ADM लंच पर थे और स्टाफ ने उन्हें ज्ञापन देकर जाने की सलाह दी। लेकिन सांसद इकरा हसन ने कहा कि वे अपनी समस्याएं व्यक्तिगत रूप से ADM को ही बताना चाहती हैं।
करीब तीन बजे ADM संतोष बहादुर सिंह से सांसद की मुलाकात हुई। इसी दौरान कथित तौर पर ADM ने अध्यक्ष शमा के साथ अभद्र व्यवहार किया और सांसद इकरा हसन से गुस्से में कहा – *"गेट आउट! यह ऑफिस मेरा है, मैं जो चाहूं वो कर सकता हूं...? इस घटनाक्रम के बाद मामला तूल पकड़ गया है। सांसद इकरा हसन ने इसे जनप्रतिनिधि का अपमान बताया है। ADM संतोष बहादुर सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, “मैंने सांसद का पूरा सम्मान किया है। किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई।” फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चाएं तेज हैं।