UP News : आधी बोतल शराब में 3500 की रिश्वत, 4 हेडकांस्टेबल निलंबित
UP News : आधी बोतल शराब में 3500 की रिश्वत, 4 हेडकांस्टेबल निलंबित

UP News : सहारनपुर। आबकारी विभाग में तैनात तीन हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया है। आरोप है कि उन्होंने सरसावा चेकपोस्ट पर तैनाती के दौरान एक व्यक्ति को आधी बोतल हरियाणा निर्मित शराब सहित पकड़ा था। छोड़ने के एवज में उससे 35 हजार रुपये वसूले थे। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी।
जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एसएसपी ने कार्रवाई के लिए लिखा था। उपायुक्त आबकारी सेवा लाल उत्तम ने उनके निलंबन के लिए आबकारी आयुक्त लखनऊ को चिट्ठी भेजी थी, जिसके बाद चारों को निलंबित कर दिया गया। बीती एक फरवरी को आबकारी विभाग की टीम सरसावा चेकपोस्ट पर दोपहर करीब 3:25 बजे चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने हरियाणा की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास से आधी बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोप है कि टीम में तैनात हेड कांस्टेबल हरिश, रविंद्र व संतोष यादव और सिपाही मनदीप शर्मा ने उसे छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग की।
35 हजार रुपये में सौदा तय हुआ, लेकिन उक्त व्यक्ति के पास 20 हजार रुपये ही नगदी निकली। इसपर चारों आबकारी कर्मी उसे पास ही स्थित पेट्रोल पंप पर ले गए और उसके क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पंप पर 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने एसएसपी से इसकी शिकायत कर दी। एसएसपी ने थाना प्रभारी सरसावा से जांच कराई तो आरोपों की पुष्टि हो गई। इसपर एसएसपी ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भिजवाया। वहां से आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। मामला संज्ञान में आने पर आबकारी उपायुक्त सेवालाल उत्तम ने तीनों हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई आबकारी आयुक्त लखनऊ को चिट्ठी भिजवा दी। आबकारी आयुक्त से स्वीकृति मिलने पर अपर आबकारी आयुक्त प्रशासन डॉक्टर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने चारों आबकारी कर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं मामले में आबकारी निरीक्षक विनय तिवारी भी जांच के दायरे में हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।
तीन हेड कांस्टेबल समेत चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी आयुक्त को चिट्ठी लिखी गई थी। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है। साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है। विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। - सेवालाल उत्तम, उपायुक्त आबकारी निलंबित करने के साथ ही तीनों हेड कांस्टेबल को लखनऊ, प्रयागराज और आजमगढ़ में ट्रांफसर करते हुए कार्यालय में अटैच किया गया है। वहीं निलंबित सिपाही मनदीप को मुजफ्फरनगर आबकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।