Bhopal News : पुलिस की बर्बरता ने ली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की जान, दो आरक्षक सस्पेंड
पुलिस की बर्बरता ने ली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की जान, दो आरक्षक सस्पेंड
भोपाल में देर रात दोस्तों संग पार्टी कर रहे 21 वर्षीय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की संदिग्ध पुलिस पिटाई में मौत हो गई। बालाघाट में पदस्थ डीएसपी के साले उदित गायकी की मौत के बाद पूरे शहर में आक्रोश है। घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है, जहां ड्यूटी पर तैनात आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर उदित को बर्बरता से पीटने का आरोप लगा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुलिसवालों ने उदित को कार से बाहर निकालकर पीटना शुरू किया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत की वजह हार्ट अटैक नहीं, बल्कि पिटाई से पैनक्रियाज में आई गंभीर चोट है। उदित के दोस्तों ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद पुलिसवालों ने 10 हजार रुपये की मांग भी की थी।
पुलिस ने दोनों आरोपित आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उदित हाल ही में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर बेंगलुरु में 8 लाख के पैकेज की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाला था। मृतक उदित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता राजकुमार एमपीईबी में इंजीनियर और मां शिक्षिका हैं। इस दर्दनाक घटना ने एक होनहार युवक का भविष्य छीन लिया और पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





