Firozabad News/जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में वसंत पंचमी और पराक्रम दिवस का हुआ आयोजन

Jan 24, 2026 - 18:00
Jan 24, 2026 - 18:28
 0  5
Firozabad News/जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में वसंत पंचमी और पराक्रम दिवस का हुआ आयोजन
Firozabad News/जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में वसंत पंचमी और पराक्रम दिवस का हुआ आयोजन

जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में वसंत पंचमी और पराक्रम दिवस का हुआ आयोजन

शिकोहाबाद-आगरा रोड स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। साथ ही भारत के महान क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि ऋतु शर्मा और जयपुरिया की प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने मां सरस्वती और भगवान गणपति के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 इसी के साथ नेता जी सुभाषचंद्र के योगदान को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती के समक्ष नृत्य प्रस्तुत कर विद्या आरंभ की कामना की। इस शुभ अवसर पर, बच्चों द्वारा विशेष पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने जीवन में सुख, शांति, ज्ञान और सफलता की कामना करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की। नन्हें- मुन्हें बच्चे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पोशाक में सबका मन मोह रहे थे।मुख्य अतिथि ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिन ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है। इस दिन को विद्या आरंभ के नाम से भी जाना जाता है, जो शिक्षा की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। यही कारण है कि यह पर्व ज्ञान, विद्या, कला और बुद्धि की देवी को समर्पित है।उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि हमें देशभक्तों का योगदान कभी नहीं भूलना चाहिए। इस कार्यक्रम में शिक्षक स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी और सभी छात्र मौजूद रहे।