Farrukhabad News : वन विभाग की मिली भगत से दिन दहाड़े काटे जा रहे हरे भरे लहलहाते हुए पेड़

Nov 11, 2024 - 15:56
Nov 13, 2024 - 09:47
 0  44
Farrukhabad News : वन विभाग की मिली भगत से दिन दहाड़े काटे जा रहे हरे भरे लहलहाते हुए पेड़
Follow:

वन विभाग की मिली भगत से दिन दहाड़े काटे जा रहे हरे भरे लहलहाते हुए पेड़

प्रकृति की धनोहर हरियाली उजाड़ने में लगे लकड़ी माफिया, लकड़ी माफिया को नहीं है किसी का भी भय

कायमगंज/फर्रुखाबाद। कम्पिल क्षेत्र के गांव मेदपुर के पास स्थित एच पी गोदाम के पीछे लकड़ी माफियाओ ने कई हरे आम के पेड़ काट दिये। जब प्रशासन ही सुस्त है तो कोई भी माफिया हो वह तो राज करेगा ही। वन विभाग की महरबानी के चलते अब तो खुले आम प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहें है। सोचने की बात है कि लकड़ी माफिताओं पर वन विभाग अंकुश क्यू नहीं लगा पा रहा है।

दिन हो या रात लकड़ी माफिया प्रकृति की धनोहर हरियाली को उजाड़ने में लगे हैं। वही पकडे जाने पर मामूली ज़ुर्माना लगाकर वन विभाग खाना पूरी कर लेता है। दिन दहाड़े आम के काटे जा रहें पेड़ है पेड़ अब तो लकड़ी माफियाओ को किसी का भी भय नहीं रह गया है। अगर ऐसी ही लकड़ी माफिया हरियाली को उजाड़ते रहें तो एक दिन काफ़ी मुसीवतों का सामना करना पड़ेगा।