तुम आ जाओ नहीं तो किसी लड़की को भेज दो, डाक्टर का नर्स को फोन - वायरल
तुम आ जाओ नहीं तो किसी लड़की को भेज दो, डाक्टर का नर्स को फोन - वायरल
सुल्तानपुर में सरकारी डॉक्टर का महिला स्वास्थ्यकर्मी से आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के बीच की बातचीत का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
वायरल ऑडियो में डॉक्टर महिला से मिलने, घूमने और शॉपिंग कराने की बात करते हुए प्यार का इज़हार करते सुनाई दे रहे हैं। जब महिला ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने उसे दूसरी लड़की लाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि जो भी खर्च होगा वह वहन करेंगे। महिला ने डॉक्टर की इस बात को सख्त लहजे में ठुकरा दिया और नौकरी छोड़ने तक की बात कही। महिला स्वास्थ्यकर्मी ने इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण से की है। शिकायत पर CMO ने जांच टीम गठित कर दी है और बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
बयान के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, डॉ. अनिल कुमार को 13 अक्टूबर को लंभुआ CHC से कादीपुर स्थानांतरित किया गया था। उनका तबादला उस समय हुआ था जब लंभुआ केंद्र पर इलाज में लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे। हाल ही में उन्होंने कादीपुर में कार्यभार संभाला है।