कचहरी में तीन तलाक बोलना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने उतारी चप्पलों की बरसात

Sep 15, 2025 - 08:31
 0  87
कचहरी में तीन तलाक बोलना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने उतारी चप्पलों की बरसात

कचहरी में तीन तलाक बोलना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने उतारी चप्पलों की बरसात

रामपुर। उत्तर प्रदेश – रामपुर कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने खुलेआम अपनी पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा, पत्नी ने तुरंत मोर्चा संभाला और बीच बाजार पति की चप्पलों से धुनाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला किसी कानूनी प्रक्रिया के तहत अपने पति के साथ कचहरी पहुंची थी। बातचीत के दौरान अचानक पति ने तीन बार 'तलाक' कहकर रिश्ता तोड़ने की कोशिश की। यह सुनते ही पत्नी आगबबूला हो गई और वहीं खड़े-खड़े अपनी चप्पल उतार कर पति पर टूट पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला ने साहस दिखाते हुए न सिर्फ विरोध दर्ज कराया, बल्कि पति को सबक भी सिखाया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, कई ने वीडियो भी बना लिए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। महिला का कहना है कि वह अब कानूनी कार्रवाई करेगी और न्याय की मांग करेगी। उधर, पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि भारत में तीन तलाक पर कानून बन चुका है और यह अपराध की श्रेणी में आता है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि महिलाएं अब चुप नहीं बैठतीं – वे अन्याय का जवाब उसी की भाषा में देना जानती है।