जनपद न्यायालय परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस
जनपद न्यायालय परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस
एटा । मा0अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के तत्वावधान आज दिनांक 26-01-2026 को 77 वां गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जनपद न्यायालय परिषर, एटा में मनाया गया। आज 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय परिषर में ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएँ दी तथा संविधान की शपथ दिलायी व कामना की कि हम सभी अपने संविधान के अनुरूप दिये गये कानून अपने जीवन में अपनाएँ व उनका पालन करें। इसी क्रम में बहुउद्देशीय हॉल, जनपद न्यायालय, एटा में उपस्थित होकर सभी अधिकारीगण, पुलिसकर्मी व कर्मचारीगणों द्वारा राष्ट्रीय पर्व को बडें ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिनेश चन्द, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा संदेश दिया गया कि कैसे हमने अपनी इस आजादी को हासिल किया और कितने ही वीरों ने इस आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूति देकर आजादी दिलायी।
इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि कितना योगदान भारत का संविधान बनाने में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी ने दिया व देश की स्वतंत्रता में उनका तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री, जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, खुदी राम बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह आदि स्वतंत्रता के वीर सपूतों का सहयोग रहा। इस अवसर पर गोपाल उपाध्याय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, एटा, मनीषा, अपर जिला जज, कक्ष सं०-1, नरेन्द्रपाल राणा, कमालुद्दीन, शशी भूषण शाण्डिल, शीलवंत, सुधा, सारिका गोयल आदि अपर जिला जज एवं अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एटा, कामायनी दुबे, चारू सिंह, प्रियंवदा चौधरी, रजत साहू, अमित मणि त्रिपाठी, मोहित कुमार आदि न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहे।