केंद्रीय संचार ब्यूरो की पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन, अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

Jan 24, 2026 - 21:01
 0  5
केंद्रीय संचार ब्यूरो की पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन, अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

केंद्रीय संचार ब्यूरो की पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन, अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

प्रयागराज। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज जनपद की मेजा तहसील स्थित पंडित कृपाशंकर तिवारी महाविद्यालय में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’, ‘सेवा, सुशासन एवं समृद्धि’ तथा ‘संविधान दिवस’ विषयों पर आधारित है। इस अवसर पर आयोजित इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम (आई.सी.ओ.पी.) के अंतर्गत 24 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक प्रदर्शनी, व्याख्यान, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पूर्व में संचालित मनरेगा योजना में व्याप्त कमियों एवं भ्रष्टाचार को दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’ लागू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कानून के अंतर्गत रोजगार की गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिनों के लिए कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार सेवा, सुशासन एवं समृद्धि के मंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते साढ़े ग्यारह वर्षों में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है और भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। वर्ष 2030 तक देश की अर्थव्यवस्था 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने सड़क, रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डों एवं ग्रामीण बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुए व्यापक विकास की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है। अब तक 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों से आमजन को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वतंत्रता संग्राम तथा भारतीय संविधान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से प्रदर्शनी देखने की अपील की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएं तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी 28 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी।