Balrampur News: नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारी का सफल परीक्षण

Balrampur News: नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारी का सफल परीक्षण, ब्लैकआउट मॉक ड्रिल सम्पन्न 

Jan 24, 2026 - 14:20
 0  0
Balrampur News: नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारी का सफल परीक्षण
Balrampur News: जनपद बलरामपुर में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, आपदा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने तथा हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का परीक्षण करने के उद्देश्य से वीर विनय चौराहे पर सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। 
मॉक ड्रिल के दौरान क्रमशः पीला संकेत, लाल संकेत, चेतावनी सायरन, ब्लैकआउट लागू करना, डमी विस्फोट जैसी आवाज, ऑल क्लियर सायरन के साथ-साथ आग लगने की स्थिति, घायलों को प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव कार्य तथा गंभीर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजने जैसी गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से कराई गईं। इस drills में जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस सहित सभी संबंधित विभागों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि इस ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का उद्देश्य लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी स्पष्ट व्यवहारिक जानकारी देना और जनसहभागिता के माध्यम से आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और प्रभावी बनाना है।