Kasganj news तथाकथित किसान गुट स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय की आपराधिक कृत्य संपत्ति कृषि भूमि 14,29,100/- रुपये को किया गया जब्त।

Jan 21, 2026 - 18:08
 0  0
Kasganj news तथाकथित किसान गुट स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय की  आपराधिक कृत्य संपत्ति कृषि भूमि 14,29,100/- रुपये को किया गया जब्त।

तथाकथित किसान गुट स्वराज के कुलदीप पाण्डेय की आपराधिक कृत्य कर अपने रिश्तेदारों के नाम क्रय की गयी सम्पत्ति कृषि भूमि 14,29,100/- रुपये को किया गया जब्त।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.01.2026 को थाना ढोलना पर पंजीकृत मु0अ0स0- 396/2025 धारा 191(2)/ 191(3)/ 190/ 115(2)/ 352/ 351(3)/ 127(2)/ 109/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित तथाकथित किसान गुट स्वराज से सम्बन्धित अभियुक्त कुलदीप पाण्डेय द्वारा लोगों को डरा धमकाकर व अवैध आपराधिक कृत्य से धन अर्जित करके अपने भाई आशीष पाण्डेय के साले जितेन्द्र गौतम की पत्नी पूनम गौतम के नाम ग्राम हरनाठेर में क्रय की सम्पत्ति कृषि भूमि गाटा सं0 28/23/1.250 है0 में से 0.461 है0 भूमि विलेख सं0 5372, वर्ष 2020 वही नं0 1 खण्ड नं0 2691 (वर्तमान कीमत करीब 14,29,100/- रुपये) को आज दिनांक 21.01.2026 को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज महोदय के आदेश के क्रम में आँचल चौहान क्षेत्राधिकारी कासगंज । बलवंत उपाध्याय तहसीलदार कासगंज गोविन्द वल्लभ शर्मा प्र0 नि0 थाना ढोलना मय टीम के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो