दो दिवसीय दौरे पर आएंगी अयोध्या आयेंगी राज्यपाल

Feb 25, 2025 - 12:10
 0  9
दो दिवसीय दौरे पर आएंगी अयोध्या आयेंगी राज्यपाल

दो दिवसीय दौरे पर आएंगी अयोध्या आयेंगी राज्यपाल

अयोध्या। राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर 27 फरवरी को अयोध्या आएंगी। 27 को अवध विश्वविद्यालय परिसर में प्रवास कर 28 को एक समारोह में शिरकत करेंगी। इसके बाद चार मार्च को एक बार फिर उनका आगमन होगा।राज्यपाल 28 फरवरी को जिला प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय में सुबह 11 बजे से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरण समारोह में शिरकत करेंगी। इस दौरान जिले भर की चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यपाल की ओर से विशेष किट सौंपी जाएगी।

सीडीओ केके सिंह और डीडीओ अजय त्रिपाठी इस आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।राज्यपाल की ओर से नैक मूल्यांकन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की जा सकती है। साथ ही वे आवासीय परिसर के हॉस्टलों का निरीक्षण भी कर सकती हैं। ऐसे में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल और चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मिश्र के निर्देशन में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी अलग से तैयारी की जा रही है।