सड़क हादसा: ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

Jan 27, 2026 - 19:52
 0  1
सड़क हादसा: ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

सड़क हादसा: ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर ।

कायमगंज/फर्रुखाबाद। जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कंपिल-अटैना मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना उस वक्त हुई जब युवक अपनी ससुराल से वापस घर लौट रहा था। क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर अगू निवासी प्रदीप (पुत्र यादराम) मंगलवार देर शाम जनपद बदायूं के मुगर्रा स्थित अपनी ससुराल से बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। जैसे ही वह कंपिल-अटैना मार्ग पर गांव इकलहरा के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रदीप सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने कराया भर्ती दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदीप को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कायमगंज में भर्ती कराया। घायल के चाचा हवलदार ने बताया कि प्रदीप ससुराल से लौटते समय इस दुर्घटना का शिकार हो गया। जिला अस्पताल रेफर सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया है। हालांकि, सिर और शरीर में गंभीर चोटें होने के कारण उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल (लोहिया अस्पताल) रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी ले रही है।