हिंदू समाज पार्टी ने शंकराचार्य के 'गौ रक्षा' अभियान को दिया समर्थन, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

Jan 27, 2026 - 19:56
 0  9
हिंदू समाज पार्टी ने शंकराचार्य के 'गौ रक्षा' अभियान को दिया समर्थन, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

हिंदू समाज पार्टी ने शंकराचार्य के 'गौ रक्षा' अभियान को दिया समर्थन, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

फर्रुखाबाद/प्रयागराज। हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने प्रयागराज पहुंचकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनके 'गौ रक्षा, गौ माता राष्ट्र माता' अभियान को पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। संगम तट पर हुई इस मुलाकात के दौरान तिवारी ने शंकराचार्य को विश्वास दिलाया कि इस धर्म कार्य में पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। संगम तट पर सौंपा समर्थन पत्र अंकित तिवारी ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा के साथ संगम पर शंकराचार्य से भेंट की। उन्होंने शंकराचार्य को एक औपचारिक समर्थन पत्र सौंपा और बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारी यहाँ उपस्थित हुए हैं।

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि हिंदू समाज पार्टी चारों शंकराचार्यों को सभी सनातन धर्मियों का सर्वोच्च गुरु मानती है और उनके द्वारा पारित किसी भी आदेश का पालन करने के लिए संकल्पित है। 'शंकराचार्य का अपमान बर्दाश्त नहीं' इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कड़े शब्दों में कहा कि शंकराचार्य का अपमान सीधे तौर पर गुरु का अपमान है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संतों की मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कल्याण सिंह का किया जिक्र तिवारी ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भी उदाहरण दिया। उन्होंने याद दिलाया कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान कल्याण सिंह ने राम भक्तों पर गोली चलाने का आदेश देने के बजाय अपनी कुर्सी छोड़ना स्वीकार किया था। उन्होंने सभी सनातनियों से अपने गुरु शंकराचार्य के साथ एकजुट होकर खड़े होने का आह्वान किया।