Bangladesh Demand Sheikh Hasina Arrest: शेख हसीना और उनकी बहन को भारत से मांग रहा बांग्लादेश वापस, क्या होगा भारत का कदम

Bangladesh Demand Sheikh Hasina Arrest: शेख हसीना और उनकी बहन को भारत से मांग रहा बांग्लादेश वापस, क्या होगा भारत का कदम

Aug 7, 2024 - 19:32
 0  328
Bangladesh Demand Sheikh Hasina Arrest: शेख हसीना और उनकी बहन को भारत से मांग रहा बांग्लादेश वापस, क्या होगा भारत का कदम

Bangladesh Demand Sheikh Hasina Arrest: बांग्लादेश से जान बचाकर भागने के बाद शेख हसीना की किस्मत का फैसला दूसरे देशों के हाथों में हैं। वो भागकर पहले भारत आईं और फिर लंदन जाना चाहती थीं लेकिन वहां की इजाजत नहीं मिली।

अभी वो किसी तरह भारत में टिकी हुई हैं लेकिन हाल ही में बांग्लादेश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को मैसेज भेज दिया है। इस मैसेज में बड़ी डिमांड की गई है। ये डिमांड में शेख हसीना के साथ-साथ उनकी बहन को भी लपेटे में ले लिया गया है। इस डिमांड पर भारत की ओर से प्रतिक्रिया आनी बाकी है।

बांग्लादेश से अपने ही पीएम को खदेड़ने के बाद अब भी वहां के आलाकमान शेख हसीना को कड़ी सजा देना चाहते हैं। बांग्लादेश के न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष महबूब उद्दीन खोकन ने भारत को कॉल करके एक मैसेज भेजा है।

उन्होंने शेख हसीना को गिरफ्तार करने की मांग की है और कहा है कि उन्हें बहन के साथ ढाका भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि ‘हम भारत के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं। प्लीज शेख हसीना और शेख रिहाना को गिरफ्तार करें, जो देश छोड़कर भागी हैं। उन्हें बांग्लादेश भेज दें। शेख हसीना ने बांग्लादेश में कई लोगों की जान ली है।

 बता दें ये मामला तब सामने आया है जब बांग्लादेश में हालात बेहद खराब हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कई जगहों पर हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है और उनकी जान ली जा रही है। हिंदुओं के घरों में लूट-पाट करके उन्हें फूंका जा रहा है।