Special Crime : 4 गर्लफ्रैंड रखने वाला फर्जी IAS ने SDM के जड़ा थप्पड़

Special Crime : 4 गर्लफ्रैंड रखने वाला फर्जी IAS ने SDM के जड़ा थप्पड़

Dec 12, 2025 - 08:25
 0  187
Special Crime : 4 गर्लफ्रैंड रखने वाला फर्जी IAS ने SDM के जड़ा थप्पड़

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसे जालसाज फर्जी IAS को गिरफ्तार किया गया है, जिसने शादीशुदा होते हुए 4 लड़कियों को फंसाया और 3 को प्रेग्नेंट कर दिया। खुदको IAS अधिकारी बताकर लोगों को ठगने वाले ललित किशोर कुमार उर्फ गौरव कुमार सिंह को गुलहरिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।

 पुलिस जांच में सामने आया है कि इसने एक वादी से करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की थी, जिसमें जमीन-मकान खरीदने से लेकर ज्वेलरी हथियाने तक का खेल शामिल था। बिहार के सितामढ़ी जिले का रहने वाला यह आरोपी न केवल जाली दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करता था, बल्कि अपनी आलीशान जिंदगी और IAS प्रोटोकॉल मेनेटेन करने के लिए हर महीने 5 लाख रुपये खर्च करता था। ललित किशोर खुद को IAS अधिकारी गौरव सिंह बताता था। वो फर्जी आईडी कार्ड, नेम प्लेट और अन्य दस्तावेज बनवाकर लोगों पर रौब जमाता था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह टेंडर दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था। पुलिस ने फर्जी IAS के साथ उसके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों अभिषेक कुमार और परमानंद गुप्ता की मदद से AI टूल्स और अवैध कागजात तैयार कर वादियों को भेजे जाते थे, जिससे उन्हें लगता कि उनका काम हो गया है। बदले में नकद, ज्वेलरी और गिफ्ट्स ले लिए जाते थे।

आरोपी की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। शादीशुदा होने के बावजूद उसने उत्तर प्रदेश में 4 गर्लफ्रेंड्स बना रखी थीं, जिनमें से तीन को गर्भवती कर दिया था। भागलपुर दौरे के दौरान एक SDM ने उसकी बेंच-रैंक को लेकर सवाल किया, तो गुस्से में आरोपी ने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था। IAS का प्रोटोकॉल बनाए रखने के चक्कर में वह हर महीने 4 लाख रुपये फूंक देता था, जिसमें किराए के वाहन, सहयोगी स्टाफ और घूमना-फिरना शामिल था। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई 6 दिसंबर 2025 को एक पीड़ित की शिकायत पर शुरू हुई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने आपराधिक साजिश रचकर फर्जी दस्तावेज दिखाकर टेंडर का लालच दिया और करीब 2 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। जब पैसे लौटाने की मांग की, तो गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।

गुलहरिया थाने में मामला दर्ज होने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि ठगे गए पैसे से उन्होंने कई जगहों पर संपत्ति खरीदी है। आरोपी किराए के वाहनों और लोगों के साथ घूमते थे ताकि उनका रुतबा बना रहे। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, "मुखबिर की सूचना पर फर्जी IAS को गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह लंबे समय से लोगों को ठग रहा था।