18 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक श्रीदेवी मेला, जिलाधिकारी ने की कार्यक्रम संयोजकों की घोषण
18 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक श्रीदेवी मेला, जिलाधिकारी ने की कार्यक्रम संयोजकों की घोषण
मैनपुरी। ऐतिहासिक श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी का शुभारंभ आगामी 18 मार्च से होगा। इससे पूर्व 11 मार्च को शीतला देवी मंदिर पर वैदिक रीति-रिवाज से पूजन एवं हवन के साथ मेले की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। प्रदर्शनी का समापन 17 अप्रैल को होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी एवं प्रदर्शनी अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी की बृहद सभा की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि मेले की अवधि के दौरान देवी जागरण, संगीत संध्या, भजन संध्या, कवि सम्मेलन, मुशायरा, शाम-ए-गजल, राष्ट्रीय एकता सम्मेलन, विराट दंगल, लोकगीत एवं लोकनृत्य, महिला एवं मातृ-शिशु कल्याण कार्यक्रम, विधि सम्मेलन, पंच सम्मेलन, योग शिविर, स्थानीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन कराए जाएंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजकों की घोषणा की गई। शतचंडी महायज्ञ एवं देवी पूजन के लिए सुरेश चन्द्र वंसल वीनू, उद्घाटन दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उमाशंकर शुक्ला, राष्ट्रीय एकता सम्मेलन हेतु मनोरमा दास, कवि सम्मेलन हेतु आलोक गुप्ता, लोकगीत एवं लोकनृत्य हेतु आशुतोष तिवारी, महिला सम्मेलन एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम हेतु आराधना गुप्ता, विराट दंगल हेतु श्रीकृष्ण यादव पहलवान, पत्रकार सम्मेलन हेतु अंकित शुक्ला, शाम-ए-गजल हेतु शम्शुद्दीन वारसी, कब्बाली हेतु शफी मंसूरी सहित अन्य संयोजकों का चयन किया गया। इसके अलावा मुशायरा हेतु शाहनवाज, भजन संध्या हेतु आशीष धूसिया, एक शाम राष्ट्र के नाम हेतु एस. साराबाई, विधि सम्मेलन हेतु संजीत गौड एडवोकेट, योग शिविर हेतु डा. चन्द्रमोहन तथा आतिशबाजी हेतु हेमंत चांदना एवं मुजम्मिल मिर्जा को संयोजक बनाया गया। जिलाधिकारी ने लॉटरी पद्धति से कार्यकारिणी के सात सदस्यों का भी चयन किया, जिनमें अजय सागर, अनिल कुमार शर्मा, अनुपम चतुर्वेदी, शाकिर अली, सत्य नारायण गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता एवं डा. नीरू बाला जैन शामिल हैं। बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित 97.50 लाख रुपये की आय के सापेक्ष 1.02 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई, जबकि व्यय 52.76 लाख रुपये रहा। वर्ष 2026-27 के लिए लगभग 1.03 करोड़ रुपये की आय का अनुमान प्रस्तावित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी संयोजकों से मेले की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नाजिर रोहित दुबे ने किया।