Kasganj news बाबरिया गिरोह के दो महिलाओं सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाबरिया गिरोह के दो महिलाओं सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
घटना का विवरण- दिनांक 19.06.2025 को वादी सचिन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम दामरी थाना सिढपुरा जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुंडवारा पर सूचना दी गई कि उसकी पत्नी व ससुर ग्राम ताजपुर तिगरा थाना पटियाली जनपद कासगंज से वादी के गांव दामरी आ रहे थे, रास्ते में गंजडुण्डवारा से टैम्पो में बैठे जिसमें पहले से दो महिलाएं भी बैठी थीं जो वहोरनपुरा पर उतर गईं। घर आकर वादी की पत्नी ने देखा कि उसके बैग से एक किट गायब थी जिसमें एक सोने की चेन, पांच अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक पैण्डल और 1300 रुपए और पत्नी का आधार कार्ड था। जिसे उन्हीं महिलाओं द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना गंजडुंडवारा पर मुअसं- 231/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
अनावरण एवं गिरफ्तारी - पुलिस अधीक्षक कासंगज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा दिनांक 25.01.2026 की प्रातः उपरोक्त घटना में वांछित बावरिया गिरोह की दो महिलाओं सहित तीन शातिर अभियुक्तों क्रमशः1. लोकेश (बावरिया) पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम सरानी, थाना अवागढ़, जिला एटा हाल निवासी ग्राम पिलख्तर, थाना फरिहा, जिला फिरोजाबाद,2. प्रीती (बावरिया) पुत्री रामवीर उर्फ लटूरी निवासी ग्राम पिलख्तर, थाना फरिहा, जिला फिरोजाबाद,3. शीतल (बावरिया) पत्नी लोकेश निवासी ग्राम सरानी, थाना अवागढ़, जिला एटा हाल निवासी ग्राम पिलख्तर, थाना फरिहा, जिला फ़िरोज़ाबाद को गनेशपुर नहर पुल से ग्राम बहोरनपुर जाने वाले रास्ते से ऐसी ही किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त घटना से संबंधित चोरी किए गए पीली धातु के आभूषण एवं 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है l