Etah News : एक ही घर में पिता ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, प्रेम-विवाह और पैसों के विवाद ने ली चार जानें

Etah News: father destroyed the entire family, love marriage and money dispute took four lives.

Jan 20, 2026 - 21:19
Jan 20, 2026 - 21:23
 0  113
Etah News : एक ही घर में पिता ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, प्रेम-विवाह और पैसों के विवाद ने ली चार जानें
Etah 4 Murder Case Update

एटा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड

एक ही घर में पिता ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, प्रेम-विवाह और पैसों के विवाद ने ली चार जानें 

एटा। जनपद एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नगला प्रेमी में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकांड का आरोपी कोई बाहरी नहीं बल्कि घर का ही मुखिया कमल सिंह निकला। दिनांक 19 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 02:35 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नगला प्रेमी स्थित एक मकान में कई लोगों की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर गंगा सिंह शाक्य (70 वर्ष), रत्ना देवी (40 वर्ष) और ज्योति (23 वर्ष) मृत अवस्था में पाए गए, जबकि श्यामा देवी (65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल थीं। श्यामा देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

 घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र तथा अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से भौतिक, रासायनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए गए तथा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई गई। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया कि घटना के समय घर में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हुआ। मुख्य गेट और पीछे के गेट के कैमरों में केवल कमल सिंह और उसके पुत्र की गतिविधियां दर्ज हुईं। इससे स्पष्ट हुआ कि वारदात घर के अंदर ही की गई। जांच के दौरान कमल सिंह के कपड़ों और जूतों पर खून के निशान पाए गए, जिन्हें फील्ड यूनिट ने जब्त कर लिया। वहीं मृतका ज्योति के मोबाइल फोन से पता चला कि वह घटना से कुछ समय पहले तक चैटिंग कर रही थी।

 स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्योति का अनुराग सक्सेना नामक युवक से प्रेम संबंध था और शादी को लेकर घर में विवाद चल रहा था। चार लाख रुपये की व्यवस्था न हो पाने के कारण आए दिन कलह हो रही थी। पुलिस पूछताछ में कमल सिंह ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पैसों को लेकर पत्नी से विवाद के बाद उसने गुस्से में आकर पहले पत्नी, फिर बेटी, मां और अंत में पिता की ईंट से वार कर हत्या कर दी।

वारदात के बाद वह हाथ-पैर धोकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 35/26 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कमल सिंह को चारहरे हत्याकांड का आरोपी घोषित कर दिया है। यह एटा का अब तक का सबसे खौफनाक पारिवारिक हत्याकांड माना जा रहा है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।