फतेहगढ साइबर सेल पुलिस की बड़ी कामयाबी : लाखों की नगदी, कार सहित दो साइबर ठग गिरफ्तार

Oct 28, 2025 - 20:06
 0  0
फतेहगढ साइबर सेल पुलिस की बड़ी कामयाबी : लाखों की नगदी, कार सहित दो साइबर ठग गिरफ्तार

फतेहगढ साइबर सेल पुलिस की बड़ी कामयाबी : लाखों की नगदी, कार सहित दो साइबर ठग गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। पेट्रोल पंप रजिस्ट्रेशन के नाम पर पूर्व फौजी से 40 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने लोकेशन के आधार पर व सूचना के आधार पर लाखों की नगदी, आडी कार व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बात का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन में साइबर सेल टीम को शाबासी दी। यह गिरफ्तारी साइबर टीम की बड़ी सफलता मानी जा रही है। पूर्व फौजी ने 40 लख रुपए की साइबर ठगी कर लिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था जांच और विवेचना के दौरान 2 महीने पहले उसे रू 300000 वापस भी कराए गए थे।

इसी क्रम में साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार के निर्देशन में लोकेशन मिलने पर टीम में शामिल उप निरीक्षक सुबोध यादव ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान साइबर पुलिस ने जुनैद आलम पुत्र जाबीर निवासी बिलारी मुरादाबाद, कादिर पुत्र शफीक निवासी करुला अनवर नगर मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 25 लख रुपए नगद, 40 लाख रुपए की ऑडी कार,6 मोबाइल 10 सिम और 22 एटीएम सामान बरामद हुआ। पुलिस लाइन सभागार में इस बात का खुलासा करते हुए एएसपी डॉ संजय सिंह ने कहा कि साइबर सेल पुलिस की यह बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए ठग पेट्रोल पंप के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे की ठगी किया करते हैं। दोनों के विरुद्ध संगत धाराओं में मुकदमा तरमीम करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की नजर से कोई बचने वाला नहीं है। अपराधी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।