प्रयागराज में पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का चौथा दिन विशेष गोष्ठी के साथ संपन्न

Jan 27, 2026 - 20:16
 0  8
प्रयागराज में पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का चौथा दिन विशेष गोष्ठी के साथ संपन्न

प्रयागराज में पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का चौथा दिन विशेष गोष्ठी के साथ संपन्न

प्रयागराज। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम’ (ICOP) के तहत प्रयागराज जिले की मेजा तहसील में पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आज चौथा दिन विशेष संगोष्ठी के साथ संपन्न हुआ। पंडित कृपाशंकर तिवारी महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में 'विकसित भारत - जी राम जी कानून', 'सेवा, सुशासन एवं समृद्धि' और 'गणतंत्र दिवस' जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार श्री मुनेश्वर मिश्र, अपार शासकीय अधिवक्ता श्री कृष्णा तिवारी और केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक श्री दिलीप कुमार शुक्ल ने अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि शशिकांत त्रिपाठी ने रेलवे के आधारभूत संरचना विकास, मेक इन इंडिया के तहत देश में निर्मित वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों, स्वच्छता एवं बायो टॉयलेट्स और रेलवे द्वारा विकसित 'रेल वन' ऐप के माध्यम से सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने ऐप के प्रयोग पर जोर देते हुए इसे सुरक्षित और विश्वसनीय बताया। विशिष्ट अतिथि श्री मुनेश्वर मिश्र ने 'विकसित भारत - जी राम जी कानून' के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आधारभूत संरचना विकास में योगदान की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह कानून 125 दिनों का रोजगार गारंटी प्रदान करता है और ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा। अधिवक्ता श्री कृष्णा तिवारी ने नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया और 2047 तक देश को विकसित बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' का गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।