Baliya News : इंजीनियर से मारपीट के आरोपी BJP नेता मुन्ना बहादुर को घसीटती ले गई पुलिस

Aug 25, 2025 - 09:22
 0  81
Baliya News : इंजीनियर से मारपीट के आरोपी BJP नेता मुन्ना बहादुर को घसीटती ले गई पुलिस

इंजीनियर से मारपीट के आरोपी BJP नेता मुन्ना बहादुर को घसीटती ले गई पुलिस

बलिया/ उत्तर प्रदेश – बिजली विभाग के इंजीनियर से जूते से मारपीट करने के आरोप में चर्चा में आए भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया। पुलिस उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर जांच के लिए अस्पताल लाई थी, लेकिन इलाज के बाद जब उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया जाने लगा, तो उन्होंने इसका विरोध किया और गाड़ी में बैठने से मना कर दिया। इस दौरान मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मुन्ना बहादुर को जबरन गाड़ी तक घसीटना पड़ा। काफी देर तक चले हंगामे के बाद मुन्ना बहादुर ने "पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद" के नारे लगाए और अंततः वाहन में बैठ गए।

इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। घटना की जड़ शनिवार को हुई उस झड़प में है, जब मुन्ना बहादुर सिंह अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे थे। बिजली कटौती की शिकायत को लेकर वहां पहुंचे मुन्ना बहादुर की इंजीनियर श्रीलाल सिंह से कहासुनी हो गई। आरोप है कि बातचीत के दौरान मुन्ना ने इंजीनियर की जूते से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इंजीनियर श्रीलाल सिंह का आरोप है कि मुन्ना बहादुर ने जातिसूचक गालियां देते हुए अपने साथियों के साथ उनके ऑफिस में मारपीट की। वहीं, मुन्ना बहादुर ने अपने बचाव में कहा कि इंजीनियर उनकी बात नहीं सुन रहे थे और उनके कर्मचारियों ने उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच से पूरा सच सामने आ जाएगा। मुन्ना बहादुर ने खुद को बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से पार्टी से जुड़े हैं और जनता की समस्याओं को उठाना उनका कर्तव्य है। हालांकि, मारपीट की घटना को लेकर पुलिस जांच में तेजी आई है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बलिया पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।