गंगा बांध संघर्ष मोर्चा का ढाईघाट पर विशाल धरना प्रदर्शनः कायमगंज में एसडीएम से हुई तीखी नोकझोंक, बातचीत विफल एसडीएम ने संभाला मोर्चा।

Oct 27, 2025 - 12:06
 0  0
गंगा बांध संघर्ष मोर्चा का ढाईघाट पर विशाल धरना प्रदर्शनः कायमगंज में एसडीएम से हुई तीखी नोकझोंक, बातचीत विफल एसडीएम ने संभाला मोर्चा।

गंगा बांध संघर्ष मोर्चा का ढाईघाट पर विशाल धरना प्रदर्शनः कायमगंज में एसडीएम से हुई तीखी नोकझोंक, बातचीत विफल एसडीएम ने संभाला मोर्चा।

 शमशाबाद/ फर्रुखाबाद। शमशाबाद के ढाईघाट गंगा नदी के पुल के उत्तरी सिरे पर गंगा बांध संघर्ष मोर्चा का विशाल धरना प्रदर्शन जारी है। यह प्रदर्शन राजकुमार राठौर व समाजसेवी राजपाल यादव एडवोकेट, ग्राम प्रधानों, अन्य नेताओं और ग्रामीणों के संयुक्त संगठन द्वारा 26 अक्टूबर 2025 से समाधान ना होने तक जारी रखने का ऐलान किया गया है। धरना स्थल पर कायमगंज के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और शमशाबाद के थाना अध्यक्ष पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चल रहे धरने को लेकर बातचीत करने का प्रयास किया।हालांकि, यह बातचीत सफल नहीं हो पाई।

 एसडीएम कायमगंज की राजकुमार राठौर से काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती रही। बातचीत विफल होने के बावजूद भी धरना प्रदर्शन जारी रहा और प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी करते रहे। वहीं समाजसेवी राजपाल यादव (एडवोकेट)ने पीड़ित किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आए और अपनी बात सरकार तक पहुंचाएं जिससे समस्या का जल्द से जल्द समाधानों हो सके