UP Crime : थाने में घुसकर थानेदार की पिटाई, वर्दी फाड़ी उंगली भी तोड़ डाली

UP Crime : थाने में घुसकर थानेदार की पिटाई, वर्दी फाड़ी उंगली भी तोड़ डाली

Oct 5, 2024 - 08:42
 0  597
UP Crime : थाने में घुसकर थानेदार की पिटाई, वर्दी फाड़ी उंगली भी तोड़ डाली
Follow:

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में थाने के अंदर घुसकर थानेदार की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। दबंग प्रधान पति ने थाने के भीतर थानेदार की पिटाई की, वर्दी फाड़ी और उंगली तक तोड़ डाली।

 इस मामले में प्रधान पति सहित 4 नामजद और 12 अज्ञातों केखिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध होने के कारण एसपी ने उन्हें भी लाइन हाजिर किया है. बहराइच के बौंडी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति की तहरीर पर कुछ संदिग्धों को 2 अक्टूबर बुधवार रात में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. इससे नाराज प्रधान पति समेत अन्य ने थानाध्यक्ष से मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी।

थाना प्रभारी ज्ञान सिंह की एक उंगली भी टूट गई. मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत चार नामजद और 12 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बहराइच के बौंडी थाना इलाके के ग्राम डोकरी गांव निवासी नईम पुत्र ईदू ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर नकदी और अन्य सामान के लूट की तहरीर दी थी, जिस पर थाने की पुलिस ने कोदही गांव के अजय कुमार, पिंटू चौहान समेत छह संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की।

 यहां पर गांव की प्रधान गायत्री के देवर विक्रम चौहान और मोहित चौहान पहुंचे.सभी ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया. पुलिस ने संदिग्ध लोगों को नहीं छोड़ा तो प्रधान पति मनीराम चौहान भी थाने पहुंच गए.थाने में तहरीर देकर हेड कांस्टेबल महेश राय का कहना है कि पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने सभी संदिग्धों को लॉकअप में डालने के लिए कहा.इसके बाद प्रधान पति और अन्य नाराज हो गए।

सभी ने थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह पर रात में हमला कर दिया, वर्दी फाड़ डाली और इतना ही नहीं हमले में थानाध्यक्ष की एक उंगली भी फ्रैक्चर हो गई। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने छुड़वाया. पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर प्रधान पति समेत चार नामजद और 12 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

मामले में एसपी वृन्दा शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम में थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध है इसलिए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।