सीपी विद्या निकेतन की डायरेक्टर मिथलेश अग्रवाल को समाज सेवा के लिए किया सम्मानित किया

Feb 2, 2025 - 19:56
 0  7
सीपी विद्या निकेतन की डायरेक्टर मिथलेश अग्रवाल को समाज सेवा के लिए किया सम्मानित किया
Follow:

*सीपी विद्या निकेतन की डायरेक्टर मिथलेश अग्रवाल को समाज सेवा के लिए किया सम्मानित किया।

कायमगंज/फर्रुखाबाद । सीपी विद्या निकेतन के द्वारा आज शनिवार को कॉफी विद प्रिंसिपल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें व्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी ने सीपी विद्या निकेतन की डायरेक्टर मिथलेश अग्रवाल को उनकी समाज सेबा के लिए सम्मानित किया । वहीं डॉ मिथिलेश अग्रवाल द्वारा बच्चों के उज्जैल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया बच्चे अपनी पहचान खुद बनाएं ना कि पिता के नाम से जाने जाएं बल्कि बच्चों के नाम से पिता की पहचान बने इस अवसर पर आर बाजपेई, दीपक कुमार जैना, गोविंद गुप्ता,नागेंद्र मिश्रा, हरि ओम गंगवार, रजत राठौर, प्रबल एवं काफी संख्या मैं अभिभावक गण उपस्थित रहे।