सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर लगाई रोक, याचिका पर सुनवाई के बाद CJI का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर लगाई रोक, याचिका पर सुनवाई के बाद CJI का आदेश
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों पर रोक लगा दी है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया गया। मामले की सुनवाई देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अध्यक्षता वाली पीठ ने की। याचिका में UGC के नए नियमों को लेकर गंभीर आपत्तियाँ उठाई गई थीं।
याचिकाकर्ता की दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक इन नियमों के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। कोर्ट के इस फैसले को उच्च शिक्षा से जुड़े लाखों छात्रों और शिक्षण संस्थानों के लिए अहम माना जा रहा है। मामले में आगे की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और UGC से जवाब मांगा जा सकता है।