दहेज लोभियो ने भगौतीपुर की विवाहिता को ससुरालीजनों ने फंदे से लटकाया ,गंभीर अवस्था में सीएचसी में मायके पक्ष ने कराया भर्ती

Jul 24, 2023 - 10:02
 0  14
दहेज लोभियो ने भगौतीपुर की विवाहिता को ससुरालीजनों ने फंदे से लटकाया ,गंभीर अवस्था में सीएचसी में मायके पक्ष ने कराया भर्ती
Follow:

दहेज लोभियो ने भगौतीपुर की विवाहिता को ससुरालीजनों ने फंदे से लटकाया ,गंभीर अवस्था में सीएचसी में मायके पक्ष ने कराया भर्ती

 कायमगंज/ फर्रुखाबाद । मारपीट कर भगौतीपुर निवासी विवाहिता को ससुराली जनों ने फंदे से लटकाया ,सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता को फंदे से उतारकर गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है ।

आपको बता दें कि कोतवाली कायमगंज के गांव भगौतीपुर निवासी पिंटू पुत्र महेश चंद्र का विवाह कस्बा कायमगंज के मोहल्ला मेहंदी बाग निवासी छंगेलाल की पुत्री रोशनी से 1 वर्ष पूर्व हुआ था ।

जानकारी देते हुए विवाहिता के पिता छंगे लाल ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे और उनकी पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे ।बीते दिन विवाहिता के पति पिंटू ससुर महेश तथा देवर आदि ने उसे जमकर मारा पीटा ।

जिसके बाद उसे कमरे में फंदे से लटका दिया बताया गया कि जैसे ही विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को यह सूचना मिली । तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और विवाहिता को फंदे से उतारकर सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे । जहां पीड़िता का उपचार किया गया ।वही इस संबंध में विवाहिता के पिता छंगेलाल ने पति सहित ससुराली जनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस ने घायल महिला का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी में कराया है l