बरामदे का लेंटर गिरने से एक बच्चे की मौत मचा कोहराम

Farrukhabad News : बरामदे का लेंटर गिरने से एक बच्चे की मौत मचा कोहराम

Jul 17, 2023 - 18:37
 0  24
बरामदे का लेंटर गिरने से एक बच्चे की मौत मचा कोहराम
Follow:

बरामदे का लेंटर गिरने से एक बच्चे की मौत मचा कोहराम

कायमगंज,फर्रूखाबाद । थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम पट्टी मदारी में बरामदे का लेंटर भरभरा कर गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। मौत पर कोहराम मच गया। दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 ग्राम पटटी मदारी निवासी महेन्द्र के बरामदे में मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे। अचानक बरामदे का जर्जर लेंटर भरभरा कर गिर गया । जिसमें सतेन्द्र का 11 वर्षीय पुत्र किशन, अजय का सात वर्षीय पुत्र सम्राट व विजय का आठ वर्षीय पुत्र विराट मलवे में दब गया। चीखपुकार मच गई। मोहल्ले वासी दौड़े और मलवे में दबे तीनों बच्चों को बाहर निकाला और गंभीर घायल किशन, विराट को लेकर कायमगंज अस्पताल लेकर दौडे़।

वही सम्राट को कंपिल के निजी अस्पताल में ले जाया गया। कायमगंज सीएचसी में विराट को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि किशन को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाईयों गोपाल व दीपक से सबसे बड़ा था। उसकी मां विजय भारती का रो-रो कर बुरा हाल है।