Farrukhabad: बाढ़ का कहर जारी सड़कों पर 3 फुट तक पानी का तेज बहाव

Jul 18, 2023 - 20:33
 0  60
Farrukhabad: बाढ़ का कहर जारी सड़कों पर 3 फुट तक पानी का तेज बहाव
Follow:

Farrukhabad: बाढ़ का कहर जारी सड़कों पर 3 फुट तक पानी का तेज बहाव

 मनोज जौहरी

शमसाबाद क्षेत्र में बाढ़ का कहर जारी लोगों को टैक्टर ट्रालियों के सहारे सड़क पार कराने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, _प्राथमिक स्कूलों में भरा बाड़ का पानी,बाढ़ के पानी से धोए जा रहे मिड डे मील बनाने वाले बर्तन,_ आबागमन के रास्ते बाढ़ की चपेट में,ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव उपलब्ध कराए जाने की मांग की, फर्रुखाबाद ।

शमशाबाद क्षेत्र की गंगा कटरी जहां आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए आने जाने के रास्ते भी जलमग्न हो गए कहीं-कहीं गांव के रास्ते ही कट गए जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नाव के अभाव में लोग जान की बाजी लगाकर आवागमन करने को मजबूर हैं ।

 गंगा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय गंगलयी जिसमे बाढ़ का पानी भर गया परिणाम पंचायत घर में शिक्षक छात्रों को पढ़ाने पर मजबूर उक्त विद्यालय मे पंजीकृत छात्रों की संख्या 93 है जबकि मौके पर ढाई दर्जन छात्र उपस्थित थे इंचार्ज प्रधानाध्यापक जगेंदर सिंह,सहायक अध्यापक सुनील कुमार,शिक्षामित्र सविता वर्मा मौजूद थी उधर बाढ़ के पानी में जलमग्न हुए विद्यालय के अंदर रसोईया द्वारा मध्यान भोजन बनाया जा रहा था बर्तनों को धोने के लिए बाढ़ का पानी उपयोग किया जा रहा था ।

इंचार्ज प्रधानाध्यापक जगेंद्र सिंह ने बताया विद्यालय में बाढ़ का पानी भर जाने तथा पंचायत घर में छात्रों को पढ़ाने की सूचना ब्लाक संसाधन केंद्र शमशाबाद को दे दी गई ग्रामीण राजेंद्र सिंह रामबाबू,मोनू,सेवाराम तथा लक्ष्मण के आशियाने जलमग्न हो गए यहां ग्रामीणों को बैल गाड़ियों में खाना बनाते हुए देखा गया लोगों का कहना था बाढ़ जैसी त्रासदी का उन्हें हर वर्ष सामना करना पड़ता है प्राथमिक विद्यालय गंगलई के अलावा प्राथमिक विद्यालय नगला बसोला,जमुनिया नगला, भगवानपुर तथा समोचीपुर सहित सभी विद्यालय जलभराव का शिकार हो गए हैं। 

 गंगा कटरी क्षेत्र के गांव भगवानपुर से मुंशी नगला जाने वाला मार्ग भी पानी के तेज बहाव में कट गया यहां के ग्रामीणों ने आवागमन के लिए प्रशासन से नाव उपलब्ध कराए जाने की मांग की बताया गया है उक्त मार्ग पर लगभग 3 फुट तक पानी का तेज बहाव हो गया है बांसखेड़ा, समोचीपुर चितार,भगवानपुर के अलावा नगला बसोला के संपर्क मार्गो पर पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

आवश्यकता के अनुरूप आवागमन करने वाले लोगों को डर है कहीं बहाव किसी की मौत का कारण न बन जाए ग्रामीणों की माने तो बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर दुख जताते हुए कहा पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र के ग्रामीण बाढ़ की समस्याओ से जूझ रहे हैं वही प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मूक बनकर बर्बादी का नजारा देख रहे हैं बताते हैं शमसाबाद शाहजहॉपुर मार्ग पर ग्राम चौरा के निकट बाढ़ के पानी का तेज बहाव जारी है जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।

 पानी के तेज बहाव में आना जाना खतरे से खाली नहीं शायद लोग इसी फायदा उठा रहे हैं आने जाने बालो से आवागमन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है ग्रामीणों का कहना था सड़क पार कराए जाने के नाम पर खुलेआम हो रही लूट पर पुलिस प्रशासन भी गंभीर नहीं लोगों की मजबूरी का फायदा उठा हर दिन हजारों रुपए की कमाई की जा रही हैं ग्राम नगला बसोला के ग्राम प्रधान ने जानकारी में बताया गांव में जलभराव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन द्वारा मदद की जानी चाहिए मगर ध्यान नहीं दिया गया पशुओं के के चारे के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है चारे के लिए बैल गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ितों का यह भी कहना था बाढ़ के कहर के शिकार ज्यादातर लोग सड़क किनारे डेरा जमा कर रहे हैं उन्हें अभी तक राहत मुहैया नहीं कराई गई जिससे बाढ़ पीड़ितों में नाराजगी देखी जा रही है।