शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के उदघोष, उमड़ा भक्तो का सैलाब

Jul 29, 2024 - 18:43
 0  34
शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के उदघोष, उमड़ा भक्तो का सैलाब
Follow:

शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के उदघोष, उमड़ा भक्तो का सैलाब

 कंपिल /फर्रुखाबाद सावन के द्वितीय सोमवार पर कम्पिल स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ा। शिवभक्त बड़ी संख्या में यहां आकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। सावन माह में सोमवार का खास महत्व होता है इस बार भी रामेश्वर नाथ मंदिर में हर साल की तरह अधिक संख्या में भक्त पहुंचे।

अलसुबह से सभी भक्त कतार लगाकर बाबा को जल चढ़ाने को आतुर दिखे। हजारों नर नारियों ने श्रद्धा भाव से रामेश्वर नाथ उपज्योर्तिलिंग पर रूद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। सुबह से ही बमबम भोले, हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के स्वर गूंजते रहे।

मंदिर में स्थापित गंगा मैया, टापर वाले स्वामी जी के निर्वाण स्थल पर भी भारी भीड़ रही। कपिलमुनि, कालेश्वरनाथ समेत अन्य मंदिरों में भी पूजन-अर्चन का दौर जारी रहा। भगवान भोलेनाथ के जयकारे से वातावरण शिवमय हो गया।