शिवसेना ने तीन महापुरूषों की मनाई जयन्ती

Jan 23, 2026 - 21:15
 0  1
शिवसेना ने तीन महापुरूषों की मनाई जयन्ती

शिवसेना ने तीन महापुरूषों की मनाई जयन्ती

लखनऊ। आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को शिवसेना प्रदेश कैम्प कार्यालय सरोजनी नगर लखनऊ पर तीन महाविभूतियों श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती फल, फूल, मिष्ठान अर्पित कर धूमधाम के साथ मनाई गई। उक्त कार्यक्रम में छोटी बच्ची पीहू ने तीनों महाविभूतियों का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा। इस मौके पर शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठा0 अनिल सिंह ने कहा कि आज की तारीख बहुत ही पावन है, राष्ट्र और समाज को एकजुट करने के लिए हम सभी को तीनों महापुरूषों के आदर्शों का पालन करना चाहिए।

हमें गर्व है कि ऐसे महापुरूष हमारे देश में जन्म लिए है। जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश शिवसेना प्रदेश कैम्प कार्यालय सरोजनी नगर में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करते हुए बृजेश कुमार यादव को लखनऊ जनपद का नगर सचिव मनोनीत किया गया। इस मौके पर विश्वजीत सिंह सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी उ0प्र0, सुनील कुमार, फुरकान खान, बृजेश कुमार यादव, सुनीलकुमार, राज गौतम, रामनाथ, लाल बहादुर, विजय शर्मा सहित दर्जनों शिवसैनिक मौजूद थे।