शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण के साथ हर्षो उल्लास पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

Aug 16, 2023 - 19:02
 0  21
शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण के साथ हर्षो उल्लास पूर्वक  मनाया स्वतंत्रता दिवस
Follow:

शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में ध्वजारोहण के साथ हर्षो उल्लास पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

 कायमगंज / फर्रुखाबाद । शकुन्तला देवी महिला महाविद्यालय,एवं शकुन्तला देवी बालिका इं०कालेज शिक्षण संस्थान में 77 वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक व पूर्व न०पा०अध्यक्ष सुनील चक रहे। विद्यालय के प्रार्थनास्थल पर ,महाविद्यालय, इण्टर कालेज और अंग्रेजी माध्यम के सभी शिक्षक प्रातः 9ः30 पर पहुंच गए थे । मुख्य अतिथि पूर्व विद्यायक अमर सिंह खटिक ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें देशभक्ति गीत व दीशभक्ति गीत पर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मनोज कौशल, अभिषेक अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुधाकर दुबे, व विद्यालय परिवार ने मां सरस्वती जी के साथ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये। विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने 15 अगस्त के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने भी देश के अमर शहीदों के बारें में बताया।

मुख्य अतिथि अमर सिंह खटिक ने कहा कि भारत को आजाद हुए 76 वर्ष बीत गए। इन वर्षों में हमने बहुत सी उपलब्धियां हांसिल की। आज हम चन्द्रमा तक पहुंच गये। जिसमें हमारी शिक्षा का विशेष योगदान है। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 वेणू सिंह ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

इस दौरान अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या नाहिद जाफरी, सन्तोष शर्मा, ममता सिंह, शिल्की मिश्रा, भूमिका सक्सेना, सुम्बुल खान, राकेश यादव, विकास श्रीवास्तव, विशाल गंगवार, वैष्णवी चतुर्वेदी, रीना, शायना सहित सभी शिक्षक / शिक्षिकायें तथा मंच संचालन मनीष राजपूत आदि उपस्थित रहे।