किरन पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया
किरन पब्लिक स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। किरन पब्लिक स्कूल, पट्टिया लेन, कम्पिल रोड,कायमगंज में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या राधिका नायर एवं कोऑर्डिनेटर जयन राजन द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उदित पटेल, सहनिदेशक करन पटेल के साथ मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर क्राइम, कायमगंज मो. कामिल खान तथा महिला इंस्पेक्टर सुधा पाल की गरिमामयी उपस्थिति रही । अतिथियों ने विद्यार्थियों को संविधान,देशभक्ति एवं कर्तव्यबोध का महत्व बताया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान राम,सीता, लक्ष्मण, कृष्ण, दुर्गा माता, शिवजी, भारत माता, झाँसी की रानी, महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर, भारतीय सैनिक , नर्स, शिक्षक आदि के रूप धारण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी”, “वंदे मातरम्”, “देश रंगीला”, “आई लव माय इंडिया”, “पंजाब सिंध गुजरात मराठा”, “शूरवीर”, “ओ माँ तेरी मिट्टी”, “जीतेगा इंडिया”, “जय हो” जैसे देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ अत्यंत सराहनीय रहीं। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें देश के संविधान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्र निर्माण पर प्रभावशाली विचार रखे गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा I कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री उदित पटेल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देशप्रेम और अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका प्रगति सक्सेना एवं संयोजन रवि कुमार,श्री जयन राजन द्वारा किया गया।