ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
मैनपुरी (अजय किशोर) । थाना औंछा क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकानों के शटर काटकर चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक शातिर अभियुक्त मोनू उर्फ मानवेंद्र पुत्र चंद्रभान सिंह को गैलानापुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवरात और 95,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई अर्टिका कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिसंबर 2025 में कस्बा औंछा स्थित देव ज्वेलर्स और साईं ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की योजना बनाई थी।
गिरोह ने पहले रेकी की और फिर घने कोहरे का फायदा उठाकर दुकानों के ताले काटकर जेवरात और नकदी पार कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और उसके विरुद्ध जनपद मैनपुरी व हाथरस में कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह के फरार अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।