पेयजल प्रकाश व्यवस्था तथा सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलवाकर कांग्रेस नेता ने की ग्रामीणों की मदद
पेयजल प्रकाश व्यवस्था तथा सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलवाकर कांग्रेस नेता ने की ग्रामीणों की मदद
- कई नलों की मरम्मत के साथ ही अंधेरे स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगने तथा जगह-जगह अलाव जलाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ले की कांग्रेस नेता के कार्यों की प्रशंसा
कायमगंज / फर्रुखाबाद। विकासखंड कायमगंज के वार्ड नंबर 1 के कई ग्रामों में पिछले लंबे समय से लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप पाइप खराब पड़े थे । इनसे पानी का एक बूंद भी नहीं निकल रहा था । ग्रामीण पेयजल की समस्या से खासे परेशान थे । वहीं कई ऐसे स्थान थे जहां शाम ढलते ही घोर अंधेरा छा जाता था । इसी अंधेरे का लाभ उठाकर अराजकतत्वों द्वारा इस क्षेत्र में कई जगह चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम भी दिया जा चुका है । वहीं इस वक्त पड रही भीषण सर्दी से लोग खासे परेशान हो रहे थे । उन्हें बचाव के लिए अलाव की जरूरत महसूस हो रही थी । जब इस बात की जानकारी पूर्व विदेश मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बेटे उमर खुर्शीद को हुई तो उन्होंने यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जुनैद उर्फ मामा से विचार विमर्श किया । इसके तुरंत बाद जुनैद की देखरेख में उन सभी इंडिया मार्का हैंड पाइपों का सर्वे कराया गया जो खराब अथवा बंद पड़े थे । इसी के साथ अंधेरे स्थानों पर उजाला करने के लिए स्ट्रीट लाइटों वाले स्थानों को भी चिन्हित किया गया । साथ ही तिराहों चौराहों तथा घनी बस्तियों के बीच उपयुक्त स्थानों पर एवं आम रास्तों के किनारे सुरक्षित स्थान पर अलाव जलाने के स्थान को देखा गया ।
लोगों की जरूरत को देखते हुए कांग्रेस नेता उमर खुर्शीद के दिशा निर्देश पर यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष जुनैद ने सभी सर्वे पूरे होते ही काम शुरू कर दिया । आज उन्होंने क्षेत्र के गांव लालबाग हमीरपुर खास में इदरीश के घर के पास बंद पड़े नल की मरम्मत कराकर उसे सही करा दिया । अब वह पानी देने लगा है । पड़ोस के लोग इस नल के पानी का उपयोग करने के साथ ही इस नेक कार्य के लिए कांग्रेस नेता उमर खुर्शीद तथा जुनैद की प्रशंसा कर कर रहे हैं । निस्वार्थ भाव से की गई इस जन सेवा के प्रति क्षेत्र में कांग्रेस नेता की प्रशंसा करते हुए लोग आभार व्यक्त कर रहे हैं । इससे पहले कांग्रेस नेता ने अपने निजी साधनों से ग्राम लालबाग , गांव कटरा रहमत खां के मोहल्ला किला,आताईपुर,गौरइयापुर , के अलावा लालपुर पट्टी ,घसिया चिलौली,प्रेमनगर ग्रामों में बंद पड़े हैंडपाइपों की मरम्मत करवाकर उन्हें उपयोग में लाने योग्य करा दिया । वहीं इन सभी ग्रामों में आवश्यक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइटें लगवाईं तथा दर्जनों स्थानों पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलवाने की व्यवस्था कराई । क्षेत्रीय लोग उनके इस नेक कार्य से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं ।