प्रशांत फाउंडेशन के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति एस आर एस यादव द्वारा किया गया

Jun 29, 2024 - 08:20
 0  14
प्रशांत फाउंडेशन के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति एस आर एस यादव द्वारा किया गया
Follow:

प्रशांत फाउंडेशन के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति एस आर एस यादव और पूर्व न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति श्री के के यादव और वरिष्ठ पत्रकार सुप्रसिद्ध समाजसेवी पयार्यवरण प्रेमी डॉ मदन यादव द्वारा पौधा रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पयार्यवरणविद् समाजसेवी डाॅ हेमंत यादव और रुद्राक्ष मैन डाॅ रिपुदमन सिंह ने इस बार 31000 पौधों का वितरण एवं वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है।आज से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व न्यायमूर्ति न्यायधीश द्वारा पौधों को रोपण कर के वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया। रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह ने रबर का पौधा भेंट किया और वृक्षारोपण कराया। प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन ।

प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान,मिशन ग्रीन अर्थ, मिशन हरियाली, मिशन त्रिवेणी,जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के तहत आज वरिष्ठ पत्रकार एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रबुद्ध यादव संगम आदरणीय डाॅ मदन यादव जी और न्यायमूर्ति आदरणीय के के यादव जी और न्यायमूर्ति आदरणीय श्री एस आर एस यादव जी अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव ने कहा है कि, वर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र का निरंतर ह्वास होता जा रहा है।

तब सम्पूर्ण समाज को इस तरह के वृक्षदान एवं वृक्षारोपण आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार एवं सुप्रसिद्ध समाज सेवी आदरणीय डाॅ मदन यादव जी ने प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान की तारीफ करते हुए एवं बधाई देते हुए कहा है कि सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पौधा रोपण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक वृक्ष मित्र एवं समर्पित समाज सेवी रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह ने एक बार फिर से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति जागरूक एवं सचेत किया है।

आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन में न्यायमूर्ति द्वारा पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए उध्बोधन दिया । न्यायमूर्ति श्री यादव ने बुद्धिजीवियों का आवाहन किया कि सभी लोगों को आजीविका के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। जिससे वातावरण में मौजूद आक्सीजन की मात्रा घटने न पाए क्योंकि पिछले दिनों में आक्सीजन के अभाव में बहुत मौतें हो चुकी हैं ये सभी को मालूम है इसके साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहें।डाॅ हेमंत यादव ने सभी जनमानस से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसकी देखभाल करें ।

वृक्ष नहीं कटने पाए , हरियाली न मिटने पाए। एक नया संकल्प करें, हर दिन नया वृक्ष लगायें। बिन वृक्षों के है जीवन बेकार, वृक्षों की रक्षा के लिए हमेशा रहो तैयार। आओ मिलकर वृक्ष लगाएं,पर्यावरण को शुद्ध बनाएं।साँसें हो रहीं कम ,आओ वृक्ष लगायें हम। विशेष आग्रह-एक पौधा अवश्य लगाएं हम सब एक एक पेड़ लगाएं और धरा को प्रदूषण मुक्त बनाएं ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व न्यायमूर्ति एस आर एस यादव जी और पूर्व न्यायमूर्ति आदरणीय श्री के के यादव जी और वरिष्ठ पत्रकार एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी पयार्यवरण प्रेमी आदरणीय डाॅ मदन यादव जी और प्रशांत फाउंडेशन इटावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाज सेवी डॉ हेमंत यादव , प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।