Farrukhabad News : बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर SDM को दिए निर्देश
DM का आदेश : कटान की जद में आने वाले ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए
कटान की जद में आने वाले ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए जिससे अनहोनी घटनाओ को टाला जा सके।
शमसाबाद/फर्रुखाबाद। जानकारी के अनुसार गंगा नदी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है पानी छोड़ने के बाद अब गंगा नदी में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं यहां बाढ़ का पानी आसपास के क्षेत्रों में बहने लगा है बताया गया है पड़ोसी गांव समोचीपुर चितार जहां लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते कटाव जारी है बिगड़ते हालातों ने यहां निवास करने वाले ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है बताते हैं कटान लगातार होता जा रहा है जिसकी जद में कई ग्रामीणों के मकान आते जा रहे हैं गुरुवार को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने उप जिलाधिकारी कायमगंज के साथ मौके पर हालातो का जायजा लिया,निरीक्षण के दौरान मौजूद उप जिलाधिकारी कायमगंज को निर्देशित करते हुए कहा लगातार कटान की जद में आने वाले ग्रामीणों के मकानों को तत्काल खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए उन्होंने यह भी कहा भविष्य के संभावित खतरे को देखते हुए कानून लेखपाल ब अन्य कर्मचारियों को परिस्थितियों पर नजर बनाए रखने के लिए आदेश दिए मालूम रहे ढाई घाट शमसाबाद की गंगा नदी जहा हर साल बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं ज्यादातर लोगों को अपने आसमानों को गंवाना पड़ता है क्योंकि गंगा नदी की बाढ़ की जद में लगभग आधा दर्जन गांव जो हर साल बाढ़ की त्रासदी से घिर जाते हैं चारों तरफ पानी ही पानी होता है ग्रामीणों को पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ता है कई लोगों के मकान भी बाढ़ की चपेट में आने से दफन हो जाते हैं मजबूरन उन्हें सुरक्षित स्थानों की शरण लेनी पड़ती है भविष्य के संभावित खतरों को देखते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को कटान की जद में आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये जाने के आदेश दिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिजबान ने बताया गंगा नदी में पानी छोड़ा गया था जिससे यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं लगातार बढ़ रहे खतरों को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है उन्होंने सभी ग्रामीणों से एहतियात बरतने के निर्देश दिए -मनोज जौहरी