Farrukhabad News : गंगा के बाढ़ में बच्चे की डूबकर मौत

Jul 26, 2023 - 20:29
 0  25
Farrukhabad News : गंगा के बाढ़ में बच्चे की डूबकर मौत
Follow:

गंगा के बाढ़ में बच्चे की डूबकर मौत

शमसाबाद। गांव में भरा बाढ़ का पानी परिजनों ने डेरा मुख्य मार्ग पर डाले मुख्य मार्ग पर किनारे भरा बाढ़ का पानी झोपड़ी में मां के साथ चारपाई पर लेटा डेढ़ साल का बच्चा चारपाई से पानी में गिरा बच्चे की पानी में डूब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पिता की तहरीर पर बच्चे का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

थाना क्षेत्र के गांव समैची पर चितार निवासी इरशाद का डेढ़ वर्षीय पुत्र मेराज जोकि गांव में बाढ़ का पानी भरने के बाद जलालाबाद शमसाबाद मुख्य मार्ग पर ढाई घाट के पास परिवार सहित इरशाद ने डेरा डाले थे। जिसमें आज अपनी मां अरबीना के साथ सड़क के किनारे तिरपाल में चारपाई पर लेटा था।अचानक दोपहर में उनकी भैस खेतों की तरफ से चारा खा कर आ गई।

उसे बांधने के लिए अरबीना चारपाई पे चली गई इतने में चारपाई से नीचे जमीन पर भरे गंगा के बाढ़ के पानी में गिर गया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम मौके पर पहुंचे पिता की तहरीर पर बच्चे का पंचनामा भर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक 4 भाई 2 बहने था।

 मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कायमगंज एसडीएम यदुवंश कुमार ने बताया राजस्व टीम भेजी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश गौतम ने बताया शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।