Farrukhabad News : अवैध ईंट भट्टों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन; हजारों कच्ची ईंटें नष्ट, जेसीबी जब्त
अवैध ईंट भट्टों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन; हजारों कच्ची ईंटें नष्ट, जेसीबी जब्त ।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। कायमगंज। क्षेत्र में अवैध ईंट भट्टों के खिलाफ प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अतुल कुमार सिंह और खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में औचक छापेमारी की, जिससे भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक टीम ने सबसे पहले ग्राम चिलसरा में स्थित ईंट भट्टों की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि भट्टा संचालक ने न तो सरकार को नियमानुसार रॉयल्टी जमा की थी और न ही उनके पास प्रदूषण विभाग से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध थे। बिना अनुमति के बड़े पैमाने पर ईंट बनाने का कार्य किया जा रहा था। अनियमितताएं पाए जाने पर एसडीएम ने तत्काल मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाई और वहां रखी हजारों कच्ची ईंटों को कुचलवाकर नष्ट करवा दिया।
साथ ही, नूर जहां ब्रिक फील्ड के संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए बकाया रॉयल्टी तुरंत जमा करने और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर भट्टे को सील कर दिया जाएगा। इसी क्रम में टीम ने ग्राम लखनपुर स्थित 'लखनपुर ब्रिक फील्ड' पर छापा मारा। यहाँ भी जांच के दौरान अवैध खनन की पुष्टि हुई। कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ने मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और बिना वैध कागजात के चल रहे ईंट भट्टों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल है।