सी.पी. विद्या निकेतन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

Oct 28, 2025 - 20:14
 0  0
सी.पी. विद्या निकेतन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

सी.पी. विद्या निकेतन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

कायमगंज/फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले के प्रसिद्ध सी.पी. विद्या निकेतन स्कूल में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के पुस्तकालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य विषयः-पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत, स्वच्छता ही सेवा है, तथा महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता रहे। इस प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपरोक्त अलग अलग विषयों पर प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया गया जिसमें सभी छात्रों ने अपनी कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से कल्पना को रंगों के द्वारा प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिता का मुख्य उ‌द्देश्य छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देना, किसी खास मुद्दे पर जागरूकता फैलाना, और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में अपनी क्षमताओं को परखने का अवसर देते हैं। प्रतियोगिता में कक्षानुसार परिणाम इस प्रकार रहा – कक्षा 8-मनोरमा,अनिका गुप्ता,अनायशा सिंह तृतीय कक्षा 9 – सुमन गंगवार, जयपाल,नव्या मिश्रा एवं परी कौशल तृतीय कक्षा 10 – नैना कौशल,आराध्या शर्मा,श्रेया पटेल तृतीय कक्षा 11- सौरवी प्रथम,सिद्धि जौहरी,आर्यन शाक्य तृतीय स्थान कक्षा 12 – जूवी नूर प्रथम,श्रद्धा द्वितीय सृष्टि और तनीषा गंगवार तृतीय स्थान पर रही।