ए.पी. पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति सशक्त नारी अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया
ए.पी. पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति सशक्त नारी अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। जिसमें नगर के थाना अध्यक्ष श्री कामिल जी के साथ-साथ महिला सहकर्मी श्रीमती बघेल ने बच्चियों को उनके सम्मान की रक्षा एवं जागरूक रहने के विभिन्न तरीको के बारे में बताया। आज कल फैंस बुक, इन्स्टाग्राम व स्नेप-चैट आदि से बचने तथा किसी भी स्थिति में हेल्पलाइन 1090 पर अपनी समस्या को तुरन्त बताने एवं पहचान गुप्त रखने के बारे में बताया। थानाध्यः ने अपने सम्बोधन में अपने परिवार तथा आसपार में होने वाली महिला उत्पीड़न की सूचना के लिए 112 व बच्चों के लिए हेल्पलाइन। 1098 के बारे में जानकारी दी अन्त में प्रधानाचार्य भास्कर शर्मा और उपप्रधानाचार्य दीपक शुक्ला के ने सभी का आभार व्यक्त किया ।





